बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के लिए गिरता रुपया जिम्मेदार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: NDTV.com
भारत में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बढ़ती कीमतों के लिए लगातार डॉलर के मुकाबले गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दम 78.18 रूपये प्रति लीटर, कोलकाता में 80.11, चेन्नई में 80.59, मुंबई में 85.60 रूपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दम भी आसमान छू रहे हैं. दिल्ली् में 69.75, मुबंई में 74.05, कोलकाता में 72.60, चेन्नई में 73.84 रूपये प्रति लीटर हैं.