डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक जल्द लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचते नजर आएंगे
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
इंश्योरेंस सुविधा को दूर दराज इलाकों में पहुंचाने के लिए इेश्योरेंस रेगुलेटरी भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकिरण यानी इरडा ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार डाक विभाग के पोस्टमैन/डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक जल्द ही इंश्योरेंस पॉलिसी बेचते नजर आएंगे। इसके लिए सभी पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इससे जुड़े सभी ट्रांजैक्शन के रखरखाव की जिम्मेदारी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को दी गई है।