पीएनबी ने पकड़ा डीएचएफएल के खाते में 3689 करोड़ का फ्रॉड, रिपोर्ट आरबीआई को सौंपी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पीएनबी ने डीएचएफएल के एनपीए खाते में 3689 करोड़ के फ्रॉड का खुलासा किया। पीएनबी ने आरबीआई को रिपोर्ट सौंपी। पीएनबी के मुताबिक, डीएचएफएल के खाते में 3,688.58 करोड़ के फ्रॉड की रिपोर्ट आरबीआई को दी गई। बैंक पहले ही इसके लिए 1,246.58 करोड़ का प्रावधान कर चुका है। बता दें डीएचएफएल कई कंपनियों द्वारा 97,000 करोड़ के बैंक कर्ज में 31,000 करोड़ के फ्रॉड को लेकर सुर्खियों में रही।