x

PMC बैंक घोटाला मामले में नया खुलासा, 21049 फर्जी खाते ज्यादातर मृतकों के नाम पर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

रविवार को PMC बैंक घोटाला मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. दरअसल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच में पाया कि बैंक में खोले गए खातों में से 21049 खाते फर्जी थे, जिनमें से अधिकत खाते मृतकों के नाम पर खोले गए हैं ताकि HDIL को दिए गए लोन को छिपाया जा सके. वहीं साल 2018 में RBI को फर्जी लोन अकाउंट्स की जानकारी दी गई थी.