पीएम के हाथों देश में जल्द शुरू होगा IPBB
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: shortpedia
21 अगस्त को पीएम मोदी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPBB) को लॉन्च करेंगे। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी के IPBB को लॉन्च करने पर इसकी 650 शाखाओं में काम शुरू होगा। बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में देने के लक्ष्य से IPBB की शाखा हर जिले में खुलेगी। बैंक की शाखाओं के अलावा देश के 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस में भी बैंकिंग सेवाएं ली जा सकेंगी। IPBB में फंड ट्रांसफर और बचत खाता खुलवाने समेत अन्य कई सेवाएं मिलेंगी।