x

विदेशी बाजार में सरकारी बॉन्ड बेचने की मोदी सरकार की योजना को 'रघुराम राजन' ने बताया जोखिम भरा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

RBI के पूर्व गर्वनर और जाने माने अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने मोदी 2.0 के विदेशी बाजार में सरकारी बॉन्ड बेचकर पैसे जुटाने की योजना की सफलता पर आंशका जताई है. राजन का कहना है कि विदेश में सरकारी बॉन्ड बेचने से घरेलू सरकारी बॉन्ड की मात्रा में कमी नहीं आएगी. जिनकी बिक्री स्थानीय बाजार में करनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना का कोई वास्तविक लाभ नहीं है बल्कि यह कदम जोखिम से भरा होने वाला है.