पेट्रोल साढ़े चार तो डीजल चार रुपये तक हो सकता है महंगा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Zee Business
कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटी के अनुसार तेल कंपनियों को 2.70 रुपये का न्यूनतम मार्जिन भी नही मिल रहा है. जिसके बाद पेट्रोलियम कंपनियां मार्जिन हासिल करने के लिए पेट्रोल में 4.50 रुपये तो डीजल में 4 रुपये तक बढ़ोतरी कर सकती है. गुरुवार को भी पेट्रोल में 22 पैसे प्रति लीटर की मूल्य वृद्धि के कारण दिल्ली में इसकी कीमत 75 रुपये से ऊपर हो गयी है. जो 5 साल का उच्चतम स्तर है. तो डीजल में 22 पैसे की वृद्धि से राजधानी में इसकी कीमत 66 रुपये हो गई है.