आपूर्ति कम होने से देश में पनपा पेट्रोल-डीजल का संकट, किसानों और डीलरों की मुश्किलें बढ़ीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The hans India
यूपी, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल का संकट शुरू हुआ। कई जगह घंटों तक पंप बंद करने पड़ रहे हैं। पेट्रोलियम डीलर्स का कहना है कि ऑयल कंपनियां आपूर्ति संकट को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता रही हैं। पिछले वर्ष जून के मुकाबले इस जून में 48 से 54 फीसदी मांग बढ़ने के बावजूद पूर्व स्तर की भी आपूर्ति नहीं हो रही है।