सऊदी अरब में वैट बचने के लिए लोगो ने सोना खरीदने के लिए लगायी लाइन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
सऊदी अरब में लोगों ने सोना, ज्वैलरी, गाड़ियां और अन्य महंगे कीमती सामान खरीदने के लिए लाइन लगा रखी है. कोरोना वायरस के चलते वहां की सरकार ने वैट में तीन गुणा बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी थी, जिसको 1 जुलाई से पूरे देश में लागू भी कर दिया गया है. वैट बचाने के लिए लोगों ने 30 जून तक लाइन में लगकर जमकर इन वस्तुओं की खरीदारी की है