Paytm Money ने लॉन्च किया ETF, एक लाख यूजर्स का रखा लक्ष्य
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Paytm की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने SEBI से मंजूरी के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड शुरू किया है। ETF को लोग स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से खरीद या बेच सकते हैं। पेटीएम मनी के CEO वरुण श्रीधर ने कहा, 'कंपनी अगले 12-18 महीनों में ETF में मंच के माध्यम से निवेश करने के लिये एक लाख उपयोक्ताओं को लक्ष्य कर रही है'।