Paytm को 1 अरब डॉलर की फंडिंग, 16 अरब डॉलर हुई वैल्यूएशन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिकी कंपनी टी रो प्राइस के नेतृत्व में Paytm को 1 अरब डॉलर यानि करीब 7162 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली। इस फंडिंग से कंपनी की वैल्यूएशन बढ़कर 16 अरब डॉलर यानि करीब 1,14,586 करोड़ रुपये हुई। ये इस साल किसी भारतीय स्टार्टअप को मिली सबसे बड़ी रकम है। कंपनी में टी रो प्राइस, डिस्कवरी कैपिटल और डी-1 कैपिटल करीब 40 करोड़ डॉलर, सॉफ्टबैंक 20 करोड़ डॉलर और आन्ट फाइनेंशियल 40 करोड़ डॉलर इन्वेस्ट करेंगे।