x

Paytm ने शुरू की होटल बुकिंग की सुविधा, कंपनी ने खर्च किए 500 करोड़ रुपये

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: The Mobile Indian

2020 तक एशिया का टॉप होटल बुकिंग डेस्टिनेशन बनने की चाहत में मोबाइल वालेट कंपनी Paytm ने होटल बिजनेस में एंट्री की है.अब आप पेटीएम के जरिए होटल बुक कर सकेंगे और आप अंतिम मिनट की होटल बुकिंग्स पर बेहतरीन डील्स कर पाएंगे.वहीं होटल बुकिंग के लिए कंपनी ने नाइटस्टे को खरीद लिया है.कंपनी ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है.वहीं Paytm ने अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न बजट, लग्जरी और बिजनेस श्रेणी के 5,000 से अधिक होटलों को सहयोगी बनाया है.