नया क्यूआर कोड जारी नहीं करेंगी पेमेंट कंपनियां- RBI
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
RBI ने डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्टर में सुधार के लिए अहम फैसला लिया है। इसके तहत पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स को नया स्व-अधिकार वाला क्यूआर कोड जारी करने से मना कर दिया गया है। आरबीआई का कहना है, 'स्मार्टफोन्स इस समय देशव्यापी हो गए हैं और ई-पेमेंट्स का आधार क्यूआर बनते जा रहा है। आरबीआई ने कहा, 'सभी पेमेंट ऑपरेटर्स को 31 मार्च 2022 तक इंटरऑपरेबल क्विक रिस्पॉन्स को़ड को अपनाना होगा'।