माता-पिता से मिली जायदाद पर बच्चों को देना पड़ सकता है टैक्स
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
5 जुलाई को पेश होने वाले बजट से पहले कई तरह के कयास लगाये जा रहें है,उनमें से एक कयास ये भी है कि अब माता-पिता से मिलने वाली पैतृक संपत्ति लेने वाले व्यक्ति को भी टैक्स देना पड़ सकता है।सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक उत्तराधिकार में प्राप्त संपत्तियों, गहनों, शेयर, मियादी जमा राशि, बैंक में नकदी पर भी बजट में टैक्स लगाया जा सकता है।