मंदी को लेकर RBI गर्वनर ने दिया एक नया शब्द 'Panglossian' , मतलब पता करने के लिए गूगल पर जुट गए लोग
Deeksha Mishra
News Editorसोमवार को फिक्की के एक कार्यक्रम में RBI के गर्वनर शक्तिकांत दास ने देश में मंदी जैसे हालात और भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर तमाम बातें की. इस दौरान RBI गर्वनर ने मंदी को लेकर एक नया शब्द ‘Panglossian’ को भी इजाद किया. इस शब्द का अर्थ बहुत कम लोग ही जानते थे इसिलए कार्यक्रम को दौरान लोग गूगल पर इस शब्द का अर्थ ढूंढने में जुट गए. बता दें कि इस शब्द का मतलब बहुत ज्यादा आशावादी होना.