कोरोना काल में टेलीकॉम कंपनियों के रेवेन्यू में हुई 185% की बढ़ोतरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना के कारण मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो समेत कई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए, वहीं टेलीकॉम सेक्टर के दिन सुधर गए। लॉकडाउन और वर्क फ्रोम होम के कारण लोगों ने घर से काम निपटाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जिससे डाटा की खपत आसमान छूने लगी। प्रति व्यक्ति डाटा कंजप्शन 12 जीबी प्रतिमाह तक पहुंच गया और कंपनियों के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 185 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।