महंगाई की मार झेल रहा है पाकिस्तान, 1000 रूपये किलो बिक रही है अदरक
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
इन दिनों पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है और आमजनता त्राहिमाम कर रही है। दरअसल देश में एक अंडे की कीमत 30 रुपए है तो वहीं अदरक 1000 रुपये किलो, चीनी 104 रुपए किलो, 60 रुपए किलो गेहूं बिक रहा है। बता दें कि पाकिस्तान की 25% से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारती है और ये आबादी अपने खाने में बड़े पैमाने पर अंडों का इस्तेमाल करती है।