पिछले 5 सालों में पाकिस्तान ने चीन को भेजे 1 लाख किलो बाल!
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: nutrafol.com
पिछले 5 सालों से चीनी मेकअप इंडस्ट्री में मानव बालों की बढ़ती मांग को देखते हुए पाक से इसका आयात किया जा रहा है. पाक के व्यापार मंत्रालय के अनुसार पाक ने चीन को पिछले 5 सालों में करीब 94 लाख रुपये की कीमत के 1,05,461 किलो किलो मानव बालों का निर्यात किया है.फेमस ब्यूटीशियन MM चौहान ने बताया कि नाइयों ने अपने सलून में डस्टबिन लगा रखा है.जहां कस्टमर्स के काटे गए बालों को एकत्र किया जाता है.यहां 5-6 हजार रुपये/किलो की दर से बाल खरीदे जाते हैं.