ओएनजीसी ने 2021-22 में 40,306 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, सर्वाधिक लाभ कमाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Economic Times
सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी ने 2021-22 में 40,306 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। जो 2020-21 के 11,246 करोड़ से 2.58 गुना ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल कच्चे तेल को औसतन 42.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बेचा था। इस साल भाव 76.62 डॉलर प्रति बैरल रहा। 2021 के अंत में तेल की कीमतों में जोरदार उछाल आया और यह 14 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे कंपनी को सर्वाधिक लाभ हुआ।