आएगी "वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन" पॉलिसी , डाकघरों में मिलेगी ATM की सुविधा, सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 19,500 करोड़ रुपये आवंटित: वित्त मंत्री
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ANI
केन-बेतवा प्रोजेक्ट के लिए 14,00 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। डेढ़ लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी, 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट बनेंगी। 750 नई ई-लैब्स बनाई जाएंगी और इनके जरिए टेस्टिंग पर जोर होगा। डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी। स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगेंगे। आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। आरबीआई की डिजिटल करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी। 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे बनेंगे। महिलाओं के लिए पोषण 2.0 योजना शुरू होगी।