x

अब IRCTC से बुक होगी OLA कैब, दोनों के बीच हुई साझेदारी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Twitter

IRCTC ने यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से हाल ही में कैब सर्विस देने वाली कंपनी OLA के साथ साझेदारी की है. अब रेल यात्रा के दौरान IRCTC के एप या वेबसाईट से भी OLA कैब बुक की जा सकती है. इसके अलावा स्टेशन्स के बाहर IRCTC काउंटर व OLA सर्विस आउटलेट पर भी ये सुविधा ली जा सकेगी. IRCTC के अनुसार यात्री 7 दिन पहले तक एडवांस कैब भी बुक कर सकते है. फिलहाल IRCTC और OLA के बीच 6 महीने के लिए ट्रायल बेसिस पर यह साझेदारी रखी गई है.