IL&FS कंपनी पर केंद्र सरकार का कब्जा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsfry
आईएलएफएस कंपनी को केंद्र सरकार ने अपने कब्जे में आज ले लिया. ये कंपनी पिछले काफी लंबे समय से कर्ज पर लिए ब्याज को भी नही चुका पा रही थी. सरकार ने इस पर कब्जा करके इसके बोर्ड के लिए 6 सदस्यों की एक टीम गठित कर दी है. इसमे कोटक बैंक के एमडी उदय कोटक और ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन जीसी चतुर्वेदी जैसे दिग्गज लोगों को इस बोर्ड में शामिल किया गया है. इसी के साथ सरकार ने इस बोर्ड को 8 अक्टूबर को पहली बैठक करने का आदेश दिया है.