अब पीक ऑवर्स में बढ़ेगा ओला-उबर का किराया
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
एक ओर देश का ऑटो सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार ओला-उबर के किराए को बढ़ाने की तैयारी में है। एक खबर के अनुसार कैब एग्रीगेटर्स कंपनियों के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं। जिसमे कैब कम्पनियां पिक आवर में अपना किराया बढ़ा सकतीं हैं। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओला उबर को आटो सेक्टर में मंदी के लिए जिम्मेदार भी ठहराया था।