x

अब ऑस्ट्रेलिया से सीधे भरिए ब्रिटेन के लिए उड़ान, शुरू हुई सर्विस

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Pexels

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने पर्थ से 14875 किलोमीटर की यात्रा कर सुबह 5:03 पर हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंड किया. पूरा विश्व इस उड़ान को ऐतिहासिक उड़ान बता रहा है. इस प्लेन में 230 यात्रियों ने उड़ान भरी थी हालांकि बीच में चक्रवात होने के कारण यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह हवाई यात्रा कुल 17 घंटे 5 मिनट में पूरी की गई दोनों ही देश इस शुरुआत से बहुत उत्साहित है