अब व्हाट्सएप्प पर भी एक भारतीय करेगा राज, बन सकता है CEO
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Facebook
भारतीय अपने देश में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में परचम लहरा रहे है. भारतीय दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के CEO बन हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रहे है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब व्हाट्स ऐप के CEO पद पर भी भारत के नीरज अरोरा का कब्जा होने वाला है. ये फैसला व्हाट्सएप्प के को फाउंडर जेन कूम के इस्तीफे के बाद उनके खाली पद को लेकर लिया गया. जिस पर नीरज के नाम को लेकर विचार हो रहा है. नीरज ने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन के बाद MBA किया है.