x

भारत के नैनो यूरिया से अब अमेरिकी किसान भी करेंगे संबोधित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारत का बनाया गया नैनो यूरिया अब अमेरिका के किसान भी उपयोग करेंगे। सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इफको ने हालिया बताया कि उसने अमेरिका में अपनी तरह के इस खास यूरिया का निर्यात शुरू कर दिया। इसके लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइज के साथ इफको ने निर्यात समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसकी 500 मिलीलीटर की बोतल को पारंपरिक यूरिया के एक बोरे के बराबर क्षमतावान कहा जा रहा है।