Warren Buffet नहीं, जमशेदजी टाटा हैं दुनिया के सबसे बड़े दानवीर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Tata Group
दुनिया के बड़े निवेशकों में शुमार खरबपति वॉरेन बफे ने आज गेट्स फाउंडेशन को 30 हजार करोड़ रुपये का भारी भरकम दान किया। इसके बाद ये बहस छिड़ गई कि दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर कौन है। इस सूची में पहले पायदान पर जमशेदजी टाटा का नाम है। जमशेदजी टाटा पिछले 100 साल में 102 अरब डॉलर का दान देकर दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी के तौर पर उभरे हैं।