आधार न होने पर कोई सेवा से वंचित नहीं होगा: सम्बंधित बिल पास
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
लोकसभा ने गुरुवार को 'आधार और अन्य विधियां (संशोधन) विधेयक 2019' को मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें बैंक में खाता खोलने, मोबाइल फोन का सिम लेने के लिए आधार को स्वैच्छिक बनाया गया है।केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि निजी कंपनी को आधार का कोर डाटा हासिल करने की इजाजत नहीं है,अगर कोई ऐसा करता है तो उसके लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है।अभी देश में 123.8 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड हैं।