कच्चे तेल के आयात पर रुपये में भुगतान स्वीकार करने को कोई तैयार नहीं- संसदीय रिपोर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
कच्चे तेल के आयात पर रुपये में भुगतान करने की भारत की पहल को खास कामयाबी नहीं मिली है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने संसद की एक स्थायी समिति को बताया कि आपूर्तिकर्ताओं ने धन के प्रत्यावर्तन और लेनदेन की ऊंची लागत को लेकर चिंता जताई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय मुद्रा का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए 11 जुलाई, 2022 को आयातकों और निर्यातकों को रुपये में लेनदेन करने की अनुमति दी थी।