बीएसई व एनएसई की नई गाइडलाइन जारी, तकनीकी खामियों पर रोजाना भरने पड सकते हैं 20 हजार रुपये
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The print
प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई व एनएसई ने कारोबार के दौरान तकनीकी खामियों पर रोक लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक, सदस्य अगर तय समय-सीमा के भीतर खराबी की जानकारी एक्सचेंज को नहीं देते हैं तो उन्हें व्यवस्था सुचारू होने तक रोजाना 20 हजार रुपये भरने होंगे। ऐसे सदस्य जिनकी विशेष पंजीकृत ग्राहक संख्या 50 हजार से ज्यादा होगी, उन्हें नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।