कुछ वस्तुओं में कम हुई जीएसटी की नई दर आज से लागू
Shortpedia
Content Team21 जुलाई को वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कुछ वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत करने का फैसला किया था, जो आज से लागू हो गया है. टीवी, फ्रिज, वैक्यूम क्लीनर जैसे सामान पर जीएसटी कम हो गया है. आज आप सामान लेने जाएं तो ध्या्न रखें कि कहीं दुकानदार आपको पुरानी दर के साथ निकली बिल न दे दें. 28% की टैक्स स्लैब में अब एसी, डिजिटल कैमरा, तंबकू, टायर सहित 35 चीजे बची हैं. वहीं 5% टैक्स स्लैब में पतंग, कॉफी, इडली आदि चीजें आती है.