कोरोना के बीच कुवैत ने लागू किया नया कानून, 8 लाख भारतीयों की जॉब पर पड़ेगा असर
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: amar ujala
बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए कुवैत ने एक नया कानून लागू किया है जिसके तहत कम से कम 8 लाख भारतीयों के वीजा की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इसका मसौदा देश की राष्ट्रीय सभा ने तैयार किया है, इससे देश में प्रवासी कामगारों की संख्या को सीमित किया जायेगा। कहा जा रहा है कि अगले छह महीने के भीतर कानून लागू कर दिया जायेगा।