SoftBank समेत इन कंपनियों से 100 मिलियन डॉलर जुटा रहा Neobank Open
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बेंगलुरु स्थित नियोबैंकिंग स्टार्टअप ओपन लगभग 500 मिलियन के मूमूल्यांकन पर 100 मिलियन डॉलर जुटा रहा है। सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स सीरीज सी राउंड का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि टेमासेक, गूगल, टाइगर ग्लोबल, 3one4 कैपिटल और वीजा भी फंडरेज में भाग ले रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर 5 मिलियन से अधिक छोटे व्यवसाय हैं और लगभग 1 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। पिछले साल के आधार पर फंडिंग हो रही है।