जिओ की खोज मेरी बेटी ने की : मुकेश अम्बानी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: StarsUnfolded
मुकेश अंबानी के दूरसंचार उद्यम जियो, जिसने भारत को दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा खपत करने वाले देश के रूप में उभारा है उसके पीछे स्वयं मुकेश अम्बानी की नहीं बल्कि उनकी बेटी ईशा अम्बानी की सोच थी जिन्होंने 2011 इसका आईडिया दिया था। फाइनेंसियल टाइम्स के सम्मान समारोह में पुरस्कार लेते हुए उन्होंने बताया कि 2011 में कॉलेज की गर्मियों की छुट्ठी के दौरान अपना होमवर्क करते वक़्त ईशा ने धीमे इंटरनेट की शिकायत की और वहीँ से जिओ का विचार आया |