भारत की जीडीपी को लेकर मूडीज ने बदला अपना 'मूड', ग्रोथ के लिए अनुमान बढ़ाया
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
गुरुवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2020 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अपने अनुमान को बढ़ा दिया है। दरअसल ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021 22 रिपोर्ट में भारत की जीडीपी का अनुमान बढ़ाकर -8.9 फीसदी कर दिया है, जो पहले यह अनुमान -9.6 फीसदी पर रखा था। इसके अलावा मूडीज ने आने वाले कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए भारत की GDP ग्रोथ के लिए अपने अनुमान को 8.1 फीसद से बढ़ाकर 8.6 फीसद कर दिया है।