भारत में वेतन की समस्या है, नौकरी की समस्या नहीं है: मोहनदास पई
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Twitter
इन्फोसिस के पूर्व सीएफओ और मल्टी-सेक्टर निवेशक टी वी मोहनदास पई ने कहा है कि भारत को नौकरी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, बल्कि असल समस्या कम सैलरी वाली है. पई का कहना है कि भारत में कम सैलरी वाली नौकरियां ज्यादा हैं, जिन्हें डिग्री धारक करना पसंद नहीं करते हैं. आगे कहा कि भारत में अच्छी नौकरियों की कमी है, 10 से 15 हजार रूपये की नौकरियां अधिक हैं.