गल्फ देशों में भारतीय कामगरों की संख्या 5 साल में 62 फीसदी गिरी
Deeksha Mishra
News Editorदिंसबर में विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में कहा था कि खाड़ी देशों में लगातार तेल की कीमतों के गिरने से आर्थिक मंदी आ रही है वहीं इन देशों के लोग अपने ही नागरिकों को नौकरी दे रहे हैं.जिस वजह से इमीग्रेशन क्लियरेंस में 2017 की तुलना में 21% भारतीयों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.वहीं पिछले 5 साल में सबसे अधिक 7.76लाख लोग खाड़ी देशों में गए थे जबकि 2018 में 62%गिरावट के साथ महज 2.25 लाख लोगों को ही खाड़ी देश जाने को मिला.