ByteDance नहीं बेचेगी TikTok की हिस्सेदारी, ठुकराया Microsoft का ऑफर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ByteDance TikTok की हिस्सेदारी नहीं बेचेगी। ByteDance ने Microsoft का ऑफर ठुकराया। Microsoft ने जानकारी दी कि ByteDance ने बताया है कि वे TikTok के अमेरिकी परिचालन को हमें नहीं बेचेंगे। इसमें ByteDance द्वारा कहा गया कि हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करते हुए हमारा प्रस्ताव TikTok के यूजर्स के लिए अच्छा होगा। TikTok के स्वामित्व को खरीदने के लिए Microsoft और Oracle संभावित उम्मीदवार थे।