Microsoft ने 16 अरब डॉलर में किया Nuance का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Microsoft ने 16 अरब डॉलर में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी Nuance अधिग्रहित की। Microsoft डील के मुताबिक Nuance को 56 डॉलर प्रति शेयर का भुगतान करेगी। Microsoft की 2019 में Nuance के साथ हुई भागीदारी के तहत शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के साथ ये डील इस साल पूरा होने की उम्मीद है। Microsoft का ये 2016 के बाद दूसरा बड़ा सौदा है। तब Microsoft ने 26 अरब डॉलर में LinkedIn खरीदी थी।