मेक्सिको से डिपॉर्ट किए गए 311 भारतीय, अमेरिका में अवैध प्रवेश के लिए दिए थे 30-30 लाख
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Social Media
हाल ही में अवैध तरीके से मेक्सिको में रह रहे 311 भारतीयों को वापस दिल्ली डिपॉर्ट किया गया। प्रवासी भारतीयों ने यूएस में प्रवेश और नौकरी के लिए एजेंट्स को 30-30 लाख रुपये दिए थे। एजेंट्स ने 1 सप्ताह से लेकर 1 महीने तक का समय यूएस सीमा में प्रवेश के लिए दिया था। जो प्रवासी वापस भेजे गए हैं, वे 60 फेडरल माइग्रेशन एजेंटों के जरिए मेक्सिको पहुंचे थे।