मेटा 10,000 कर्मचारियों को निकालेगी और 5,000 नई भर्तियां भी नहीं करेगी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Rediff
विगत 6 माह में नौकरियों में कटौती के अपने दूसरे बड़े दौर में मेटा प्लेटफॉर्म्स इनकार्पोरेशन करीब 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा। मेटा करीब 5,000 नई भर्तियां भी नहीं करेगा। मेटा अपने वित्तीय प्रदर्शन को बेहतर बनाने और लांग टर्म टारगेट्स को पाने के प्रयास में साल 2023 को "ईयर ऑफ इफिशिएंसी" के रूप में प्रचारित कर रही है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में यह जानकारी दी है।