6 एयरबैग्स जरूरी किए गए तो ऑल्टो और वैगनआर जैसी कारें नहीं बनाएगी मारुति!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
मारुति का कहना है कि अगर कारों में 6 एयरबैग्स जरूरी किए गए तो कंपनी छोटी कारें बनाना बंद कर देगी। इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो और वैगनआर भी शामिल हैं। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बताया कि कारों में 6 एयरबैग्स जरूरी किए जाने से कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी। कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री से वैसे भी कंपनी को कोई खास प्रॉफिट नहीं हो रहा है।