52 हज़ार कारों को ग्राहकों से वापस मंगा रही है मारुति सुजुकी, ये है वज़ह
Shortpedia
Content TeamImage Credit: topgear.com
मारुति सुजुकी की इसी साल लॉन्च हुई स्विफ्ट और बलेनो में खराबी के चलते कंपनी ने ग्राहकों से कार वापस मंगाई है. जानकारी है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली नई स्विफ्ट और बलेनो हैचबैक मॉडल की कुछ कारों में ब्रेक वैक्यूम होज की शिकायत के चलते कंपनी ने खराब पार्ट्स को रिप्लेस करने का फैसला किया है. हालांकि 1 दिसंबर 2017 से लेकर 16 मार्च 2018 के बीच बनी ऐसी कारों की कुल 52686 यूनिट्स ही है. 14 मई से कंपनी इन गाड़ियों के ओनर्स से संपर्क करेगी.