x

शख्स ने घर बेचकर किया था क्रिप्टोकरेंसी में निवेश, आज मुकेश अंबानी को पछाड़ा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एक शख्स ने अपना घर बेचकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया और आज एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया। चांगपेंग झाओ, जो क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस को संचालित करते हैं, दुनिया के शीर्ष अरबपतियों शामिल हुए। बुधवार को झाओ की संपत्ति करीब 96.5 अरब डॉलर है। इसके साथ बिनांस सीईओ झाओ की कुल संपत्ति अब ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन के ठीक नीचे है। वो मुकेश अंबानी से भी आगे निकले।