माल्या बोला- लॉकडाउन से मेरी कंपनियां हुई ठप, लौटाना चाहता हूं भारतीय बैंकों का कर्ज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Twitter पर विजय माल्या ने एक बार फिर सारा कर्ज लौटाने की बात कही। माल्या ने बैंक और प्रवर्तन निदेशालय पर उसकी मदद नहीं करने के आरोप लगाए। माल्या ने लिखा, 'भारत के लॉकडाउन से मेरी सभी कंपनियों का काम ठप हो गया है। मैन्युफैक्चरिंग भी बंद है। इसके बावजूद हम कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और उसकी कीमत चुका रहे हैं। सरकार को हमारी मदद करनी होगी।'