चेयरमैन का पद छोड़ नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे आनंद महिंद्रा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
अगले साल 2020 में महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा कंपनी का शीर्ष पद छोड़ने जा रहे हैं। जिसके बाद वो नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन जाएंगे। इस बात की घोषणा शुक्रवार को कंपनी ने की है। ऐलान के अनुसार, 1 अप्रैल 2020 से पवन गोयनका MD और CEO दोनों की भूमिका को 11 नवंबर 2020 तक निभाएंगे। साथ ही कंपनी ने बताया कि अगले 15 महीनो में कई ऑफिसर रिटायर होंगे।