LIC ने IDBI को लेकर किया एक बड़ा फैसला
Shortpedia
Content TeamImage Credit: LIC India
कर्ज में डूबे सार्वजनिक बैंक आईडीबीआई को उभारने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही थी. जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने ये फैसला किया कि जीवन बीमा निगम की कुछ हिस्सेदारी आईडीबीआई में कराई जाए. क्योंकि एलआईसी सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे सफल जीवन बीमा कंपनी है. हर महीने लाखों रुपये प्रीमियम इसमे जमा होता है. जिसके बाद अब एलआईसी के बोर्ड ने भी आज आईडीबीआई में 51% हिस्सेदारी लेने को मंजूरी दे दी है. जिसकी पुष्टि आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने दी.