वैश्विक गरीबी दूर करने वालीं भारतवंशी लैला का 37 की उम्र में निधन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
50,000 से ज्यादा लोगों को गरीबी से उबारने वाली भारतीय-अमेरिकी उद्यमी लैला जानाह कैंसर के चलते 37 साल की उम्र में 24 जनवरी को गुजर गईं। 2008 में स्थापित उनकी AI कंपनी Samasource गरीबों को रोजगार दिलाती थीं। कंपनी अब तक केन्या, युगांडा और भारत में 2900 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे चुकी है। लैला का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके निधन की पुष्टि कंपनी Samasource ने की।