जानें कैसे मार्केटिंग एजेंसियां न्यूरो-साइंटिस्ट की मदद से उपभोक्ता के डर का इस्तेमाल कर बढ़ाती हैं बिक्री
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
मार्केटिंग एजेंसियां और व्यापारी छुटिट्यों में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं इसी में से एक तरीके के अंतर्गत दुनियाभर में ऐसी कई मार्केटिंग एजेंसियां है जो न्यूरो-साइंटिस्ट नियुक्त करती है और खरीदारी के वक्त निर्णय प्रक्रिया में उपभोक्ता के दिमाग में क्या चल रहा है या अच्छी डील छोड़ तो नहीं रहे जैसे उपभोक्ताओं के ड़र का अपने व्यापार में अच्छे से इस्तेमाल करती हैं।