फेसबुक के यूजर्स ग्रोथ की कमी से जुकरबर्ग को हुआ 168 करोड़ डॉलर का नुकसान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Financial Tribune
फ़ेसबुक का नाम कैम्ब्रिज एनलिटिका के साथ जुड़ने के बाद फेसबक और उसके सीईओ भारी नुकसान झेल रहे है. इसी बीच अब यूजर ग्रोथ में कमी आने की वजह से फेसबुक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ये नुकसान उसके वित्त अधिकारी द्वारा दिए गए एक विवादित बयान के बाद हुआ. वित्त अधिकारी डेविड ने कहा था कि कंपनी का मुनाफा तीसरी और चौथी तिमाही में कम होगा. जिसके बाद लगभग 2 घंटों में जुकरबर्ग को 168 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ